थाड सिस्टम से किया इंटरसेप्ट
शुक्रवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने इस्राइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। हालांकि इस्राइल ने हवा में ही इस मिसाइल को इंटरसेप्ट कर तबाह कर दिया। गौरतलब है कि इस मिसाइल हमले को इस्राइल ने अमेरिका के THAAD सिस्टम से रोका। यह पहली बार है, जब इस्राइल ने अमेरिकी हवाई सुरक्षा सिस्टम का इस्तेमाल किया। अमेरिका ने अक्टूबर में ईरान के हमले के बाद इस्राइल में THAAD सिस्टम को तैनात किया था।
थाड के इस्तेमाल का वीडियो सामने आया
यमन के मिसाइल हमले के खिलाफ THAAD (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) सिस्टम के इस्तेमाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अमेरिकी सैनिक वीडियो क्लिप में कहते हुए सुनाई दे रहा है कि 18 वर्षों तक हमने इस पल का इंतजार किया है। इस्राइली सेना ने कहा कि हूती विद्रोहियों की तरफ से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही इंटरसेप्ट कर दिया गया। हालांकि इस्राइली सेना ने ये नहीं बताया कि इस हूती विद्रोहियों के इस हमले को इस्राइली डिफेंस सिस्टम से या फिर अमेरिका के थाड सिस्टम से तबाह किया गया।
हूती विद्रोहियों ने आठ दिनों में किए पांच मिसाइल हमले
अक्टूबर में जब ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल हमला किया था तो अमेरिका ने उस वक्त इस्राइल की सुरक्षा के लिए वहां थाड सिस्टम तैनात किया था। हालांकि इस्राइली डिफेंस सिस्टम पहले ही काफी मजबूत माना जाता है। वहीं बीते दिनों में इस्राइल ने भी यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया। गुरुवार को यमन के सना हवाई अड्डे पर भी हमला हुआ। हूती विद्रोहियों के अनुसार, इस्राइली हमलों में यमन में छह लोग मारे गए हैं। इन हमलों के जवाब में हूती विद्रोही भी इस्राइल पर हमले कर रहे हैं। बीते आठ दिनों में हूती विद्रोही इस्राइल पर पांच मिसाइल हमले कर चुके हैं। आईडीएफ ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने पिछले साल से अब तक इस्राइल पर 200 से अधिक मिसाइलें और 170 ड्रोन दागे हैं।
מערכת ה- THAAD האמריקנית לקחה חלק ביירוט הטיל הבליסטי ששוגר אמש מתימן. אפשר לשמוע את אחד החיילים האמריקניים מתרגש 18 שנים חיכיתי לזה pic.twitter.com/s4VoMfMhaF
— איתי בלומנטל 🇮🇱 Itay Blumental (@ItayBlumental) December 27, 2024
मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में गांधी परिवार गायब
बिहार: पटना में छात्र प्रदर्शन पर पुलिस एक्शन, गांधी मैदान पर तनाव
महिला सम्मान योजना के लिए जेल जाने को तैयार केजरीवाल! BJP भड़की
कोहली का स्मिथ को धराशायी करने का मास्टर प्लान
नीतीश रेड्डी का कमाल, शतक जड़ते ही हुए मालामाल
स्पेडेक्स मिशन: अंतरिक्ष में भारत की नई छलांग
हवा में मार गिराया अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन, हूती विद्रोहियों का बड़ा दावा
भजन गाने से रोकी गईं भोजपुरी सिंगर देवी, BJP नेताओं ने मचाया हंगामा
एमसीजी में दर्शकों का शोर ऐसा था, जैसा पहले कभी नहीं सुना? निक हॉकले ने कहा-यंग रेड्डी में दम
पवन कल्याण का फूटा गुस्सा, ओजी ओजी नारों से हुए नाराज