शानदार शतक के साथ नीतीश रेड्डी ने इतिहास रचा
मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन, नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाकर इतिहास रच दिया। यह नीतीश का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक है। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए नीतीश के पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। बेटे के शतक पूरा होते ही पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वो खुशी के मारे कूदने लगे।
नीतीश ने शतक बोलैंड की गेंद पर चौका जड़कर पूरा किया
नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका मारकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया। अपने शतक के दौरान, नीतीश ने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। नीतीश पहली बार मेलबर्न में टेस्ट खेल रहे थे और इस मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोककर 147 साल का टेस्ट इतिहास बदल दिया।
1947 के बाद ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर या उससे नीचे वाले बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर
नीतीश का यह स्कोर 1947 के बाद ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर या उससे नीचे वाले किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। नीतीश के शतक पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद 60 हजार से अधिक दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर अनिल कुंबले का 87 रन था, जो उन्होंने 2008 में एडिलेड में बनाया था।
नीतीश रेड्डी: ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय
नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। नीतीश जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 80 से अधिक रनों की आवश्यकता थी। उस समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन था। उन्होंने सबसे पहले रवींद्र जडेजा के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की और उसके बाद उन्हें वाशिंगटन सुंदर का साथ मिला। दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी हुई और भारत ने इस साझेदारी की बदौलत न केवल फॉलोऑन टाला, बल्कि टीम के स्कोर को 350 रन के पार पहुंचा दिया।
रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास
नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट में शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 21 साल 214 दिन की उम्र में हासिल की। ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1992 में 18 साल 253 दिन की उम्र में 148 रन की पारी खेली थी। इसी दौरे पर सचिन ने 114 रन की एक और पारी खेली थी। तब उनकी उम्र 18 साल 283 दिन थी। इसके बाद ऋषभ पंत ने 2019 में 21 साल 91 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में 159 रन की पारी खेली थी। अब नीतीश ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है।
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
उत्तरी गाजा अस्पताल पर छापेमारी से हड़कंप, निदेशक समेत 240 फलस्तीनी गिरफ्तार
अफगानिस्तान का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, 2019 के बाद पहली बार बड़ी उपलब्धि
कहीं खुशी, कहीं गम... 9 जिले समाप्त किए जाने पर राजस्थान के लोगों की क्या है राय? आंदोलन की तैयारी
बंद क्रासिंग पार कर दी जान की बाजी, राजधानी से टकराने से बची बाइक, बाल-बाल बची जान
ट्रेन की छत पर स्टंट करने पर करंट की चपेट में आया शख्स, वीडियो देख रूह कांप जाएगी
सलमान खान ने ईशा सिंह को शालीन भनोट के नाम पर चिढ़ाया
आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की होगी जांच, एलजी के आदेश पर क्या बोले केजरीवाल?
रेलवे गेट बंद होने के बावजूद पटरी पार करने की कोशिश, बाल-बाल बची जान
विराट और रोहित का T20I में हुआ परिकथा अंत, इन बड़े खिलाड़ियों ने भी कहा अलविदा (Video)
नीतीश कुमार रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को किया सलाम, 3 गेंदों के दम पर ही पूरा हुआ सपना