बिना हेलमेट के स्कूटर चलाना और ट्रैफिक पुलिस के सामने फंसना कोई अच्छी स्थिति नहीं होती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब एक लड़की को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर उसका चालान काटने की कोशिश करता है, तो लड़की माफी मांगने के बजाय कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की तरह एक्ट करने लगती है।
शिनचैन बनी लड़की
इस वीडियो में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी लड़की से उसका नाम पूछता है, तो वह शिनचैन की आवाज में कहती है, मेरा नाम है शिनचैन नोहरा। इस पर पुलिसकर्मी कहता है, बेटा नाम बताओ, मैं तुम्हारा चालान बना रहा हूं। लड़की फिर अपनी बात दोहराती है, जी, शिनचैन नोहरा, आप मेरी मॉम से पूछ सकते हैं।
पुलिसवाला का समझाना
इसके बाद वहीं पास में खड़ा एक शख्स पुलिसवाले से लड़की को जाने देने की गुजारिश करता है। पुलिसवाला लड़की को समझाता है, सुनो बेटा, हमेशा हेलमेट लगाकर चलो। ये यमराज है न, तुम्हें उठा ले जाएगा। इस पर लड़की पूछती है, ये यमराज कौन है, आपके पापा? पुलिसवाला जवाब देता है, मेरे पापा नहीं हैं यमराज। यमराज भगवान होता है और जो बच्चे शरारत करते हैं, जैसे तुम शरारत कर रही हो, ऐसे बच्चों को उठा ले जाता है।
लड़की का जवाब
लड़की फिर शानदार अंदाज में कहती है, मुझे कोई नहीं उठा सकता, मेरा नाम है शिनचैन नोहरा। इसी वीडियो का एक लंबा वर्जन भी शेयर किया गया है जिसमें पुलिसवाला कहता है कि लड़की रॉन्ग साइड चल रही थी और उसके पास गाड़ी के कागज भी नहीं हैं।
वास्तविकता
कई लोग इसे एक असली घटना समझ रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर एक लड़का इस तरह बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा होता, तो उसका पक्का चालान कट जाता। वहीं, कुछ लोग वीडियो में दिख रही लड़की की भी बुराई कर रहे हैं कि वह इतने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके भी बच गई।
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और किसी असली घटना को नहीं दिखाता। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी अमर कटारिया और शिनचैन की एक्टिंग करने वाली लड़की निशा पाराशर- दोनों ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है।
इसलिए, इस वीडियो को असली घटना के तौर पर शेयर करना गलत है। यह एक जागरूकता वीडियो है जिसका उद्देश्य बिना हेलमेट वाहन चलाने के खतरों के बारे में बताना है।
Girl enacting like Shinchan when being challanned by TRAFFIC POLICE.
— 🤗✨(っ◔◡◔)っ ♥ Spark ♥🤩🍭🤭 (@amitlikes) December 26, 2024
Agar ladka hota to itni maar lagate k Shin tod dete aur raato ka Chan chhin lete police wale. #trafficlip pic.twitter.com/sT6aYJB5ez
गर्भवती महिला की टिप न देने पर 14 बार चाकू मारकर हत्या
IND vs AUS: विराट कोहली की गलती भारी! यशस्वी जायसवाल का सपना टूटा, अधूरी रही अपनी ख्वाहिश
SA vs PAK: कॉर्बिन बॉश ने गदर मचाया, 122 साल पुराना बलविंदर संधू का रिकॉर्ड ध्वस्त किया
इजराइल ने दुश्मनों के हथियार की लगाई नुमाइश, ड्रोन से दिखाए 85 हजार से ज्यादा हथियार
ZIM vs AFG: इतिहास रचने वाला ज़िम्बाब्वे, ऐसा पहली बार हुआ टेस्ट क्रिकेट में!
वायरल हुआ टमाटर चोरी का क्यूट वीडियो: दुकानदार के सामने ही पलभर में चुराए टमाटर
फैंस से भिड़े किंग कोहली, हूटिंग के बाद पलटकर जवाब दिया
सांप ने मारी ऊंची छलांग, २५ फुट लंबा अजगर इंसान की तरह खड़ा हुआ और चढ़ गया पेड़ पर
उनके जीवन के डेढ़ साल गुजारे... मनमोहन सिंह के निधन पर इमोशनल हुए अनुपम खेर
बाल-बाल बचे WHO चीफ, विमान में सवार हो रहे थे तभी एयरपोर्ट पर हुई बमबारी; 2 लोगों की मौत