अज्ञात ड्रोन का खतरा
अमेरिका के आसमान में लगातार खतरा मंडरा रहा है। 18 नवंबर को न्यू जर्सी में पहली बार अज्ञात ड्रोन देखा गया था। FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के मुताबिक, इसके बाद से रोजाना रात में अज्ञात ड्रोन देखे जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा चिंता बढ़ गई है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, कुछ ड्रोन सामान्य ड्रोन से बड़े हैं और इनका विंगस्पैन करीब 8 से 10 फीट है। इन ड्रोन्स को लेकर कई तरह की थ्योरी गढ़ी जा रहीं हैं, कोई इसे ईरानी साजिश बता रहा है तो किसी का कहना है कि ड्रोन गैस लीकेज और रेडियोएक्टिव मटेरियल की तलाश कर रहा है।
एफबीआई ने खतरे से इनकार किया
बीते कुछ दिनों से अमेरिका के न्यू जर्सी और पूर्वी तट पर रहस्यमय ड्रोन देखे जाने की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं। हालांकि इन ड्रोन की घटनाओं की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि ये ड्रोन न तो विदेशी ताकतों से जुड़े हैं और न ही सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बावजूद इसके, लोग दहशत में हैं।
एफबीआई समेत तमाम फेडरल एजेंसियां जांच में जुटी हैं। एफबीआई के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि, लोगों की चिंता जायज है, लेकिन जिस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि इस मामले को कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है।
सरकार से सफाई की मांग
न्यू जर्सी के सीनेटर एंडी किम ने बीते गुरुवार की रात खुद ड्रोन के तलाशी अभियान में हिस्सा लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। वहीं, न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर सरकार की ओर से सफाई की मांग की है।
बाइडेन सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एजेंसियों को अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए हैं। गृह सुरक्षा विभाग के अलेहांद्रो मेयरकास ने कहा है कि न्यू जर्सी पुलिस को नई तकनीक और अतिरिक्त कर्मचारी दिए गए हैं।
देश के कई राज्यों में ड्रोन की घटनाएं
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कम से कम 6 राज्यों में अज्ञान ड्रोन आवासीय इलाकों के ऊपर, प्रतिबंधित क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों के आसपास देखे गए हैं। इन राज्यों में न्यू जर्सी के अलावा न्यू यॉर्क, कनेक्टिकट, पेन्सिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स और वर्जीनिया शामिल हैं।
हालांकि एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी समेत तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कहा है कि फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह ड्रोन राष्ट्रीय सुरक्षा या नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हैं। लेकिन फिर भी लोग इसे लेकर काफी चिंतित हैं।
ट्रंप ने उठाए सवाल
अमेरिका में कुछ ही दिनों में सत्ता परिवर्तन होना है, जल्द नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की कमान संभालने वाले हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें न्यू जर्सी और ईस्ट कोस्ट में ड्रोन के उड़ने की जानकारी पहले से थी, लेकिन सरकार ने इससे जुड़ी जानकारी को छिपाए रखा।
*Tonight I met with @NJSP officials and radar technicians at the Regional Operations & Intelligence Center who are surveying the area for unmanned aircraft systems.
— Governor Phil Murphy (@GovMurphy) December 16, 2024
The public deserves clear answers — we will keep pushing the federal government for more information and resources. pic.twitter.com/PBye7a8wMv
IND vs AUS: गाबा में विराट-शुभमन के फेल होने की वजह पुजारा ने बताई
छगन भुजबल का दर्द: जरांगे को चुनौती देने का इनाम मिला है
बांग्लादेश विजय दिवस पर शेख हसीना का यूनुस पर हमला, अंतरिम सरकार की पोल खोली
अमेरिका के आसमानों में दिखा रहस्यमयी ड्रोन का झुंड, चीन की साजिश की आशंका!
हरभजन का सवाल: हेड से पूछा, भारत तुम्हें कैसे आउट करे?
BPSC परीक्षा में बड़ा फैसला: बापू परीक्षा भवन की परीक्षा रद्द, हंगामा पर सख्त कार्रवाई
यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?
बाइक पर तेज रफ्तार में जाता हुआ शख्स कार से टकराया, Video देख लोग बोले- ऊपर वाले ने बचा लिया
बिहार शिक्षक भर्ती से जुड़ी अहम खबर: BPSC काउंसलिंग 3.0 स्थगित, नया शेड्यूल जारी
ईवीएम पर प्रियंका चतुर्वेदी का विस्फोटक बयान