दिलजीत ने Punjab को लिखा PANJAB, छिड़ा विवाद? सिंगर बोले- कितनी बार साबित करूं...
News Image

दिलजीत का सोशल मीडिया पोस्ट अपनी पोस्ट में पंजाब के स्पेलिंग PUNJAB की जगह PANJAB लिखने के कारण विवादों में आए दिलजीत ने अब सफाई दी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने पंजाबी में पंजाब लिखा और उसके साथ तिरंगे झंडे का इमोजी भी लगाया। दिलजीत ने आगे लिखा, किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन करना रह गया तो कॉन्सस्पिरेसी... बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्सस्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा।

अपनी पोस्ट में दिलजीत ने पंजाब शब्द का अर्थ बताते हुए आगे लिखा, पंज आब- 5 नदियां। गोरों की भाषा अंग्रेजी के स्पेलिंग से कॉन्सस्पिरेसी करने वालों शाबाश! मैं तो भविष्य में पंजाबी में लिखूंगा पंजाब। तुम नहीं हटोगे मुझे पता है.. लगे रहो। कितनी बार साबित करें कि हमें भारत से प्यार है। कोई नई बात करो यार... या तुम्हें टास्क ही यही मिला है?

अपनि एक्स पोस्ट के साथ दिलजीत ने एक अपनी एक पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब के साथ तिरंगे झंडे वाला इमोजी भी लगाया है। इसमें उन्होंने पंजाब के स्पेलिंग PANJAB लिखे हैं। दिलजीत ने एक और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम में स्पेलिंग PANJAB हैं।

दिलजीत की पोस्ट पर क्यों उठा विवाद? कॉन्सर्ट के लिए पंजाब पहुंचे दिलजीत ने अपने पहुंचने की एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने मैप पॉइंटर इमोजी के साथ लिखा था PANJAB (यानी अब मैं पंजाब पहुंच गया हूं)। दरअसल, 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे में पंजाब के भी दो हिस्से हुए थे। पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब के स्पेलिंग अंग्रेजी में PANJAB लिखे जाते हैं और भारत के हिस्से वाले पंजाब के स्पेलिंग PUNJAB । दिलजीत ने PANJAB स्पेलिंग वाली जिस पंजाब यूनिवर्सिटी का जिक्र अपनी नई पोस्ट में किया है, वो असल में बंटवारे से पहले लाहौर में थी लेकिन बाद में चंडीगढ़ ट्रांसफर हो गई। नाम से जुड़े सेंटिमेंट के चलते इसके नाम में पंजाब का स्पेलिंग PANJAB ही रहने दिया गया।

अब पंजाब के स्पेलिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विवाद तब छिड़ा जब दिलजीत की पोस्ट के बाद, पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने भी पोस्ट कर दिया। रंधावा ने अपनी पोस्ट में पंजाब के स्पेलिंग PUNJAB लिखे और इसके साथ भारत के राष्ट्रध्वज वाला इमोजी भी लगाया।

उनकी पोस्ट के जरिए कई यूजर्स ने दिलजीत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। जबकि कई यूजर्स ने रंधावा को ये कहकर घेरना शुरू कर दिया कि वो दिलजीत पर निशाना क्यों साध रहे हैं।

रंधावा ने तिरंगे के इमोजी के साथ दोबारा पोस्ट करते हुए लोगों से एकजुट होने और अपने देश को सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने लिखा, मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है। बात खत्म।

इस बीच दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि दिल-लुमिनाती टूर में उनका अगला स्टॉप अब मुंबई है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

यात्रीगण कृपया ध्यान दें , ये आवाज किसी महिला नहीं पुरुष की है!

Story 1

अविनाश और ईशा का प्यार असली या फेक? 5 कारण सोचने पर करेंगे मजबूर

Story 1

साल के सबसे मजेदार टीचर-छात्र वीडियोज: आखिरी वाला छूटेगा नहीं हंसी!

Story 1

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 series: क्या रहाणे को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब, जगजीत सिंह ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Story 1

ईवीएम पर प्रियंका चतुर्वेदी का विस्फोटक बयान

Story 1

बाप रे बाप! मस्जिद में ऐसा कांड, पुलिस वालों ने पकड़ लिया माथा!

Story 1

दिल्ली महिला अदालत: केजरीवाल को यादव का तगड़ा तोहफा , बढ़ी राहुल की टेंशन!

Story 1

मुस्लिमों वाले इस टापू पर बिछ गई लाशों की ढेर, भयावह मंजर देख कांपे दुनिया भर के मुसलमान

Story 1

बांग्लादेश विजय दिवस पर शेख हसीना का यूनुस पर हमला, अंतरिम सरकार की पोल खोली

Story 1

गौतम गंभीर का रौद्र रूप: ड्रेसिंग रूम में बल्ला थामे आए नजर