राजनीति में हलचल, क्या टूटेगा भाजपा-अपना दल का गठबंधन?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के राजनीतिक हत्या की कोशिश के आरोप ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। आशीष पटेल के पिता और अपना दल (एस) के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की हत्या के मामले में इस आरोप को सियासी हलकों में बड़ी गंभीरता से देखा जा रहा है।
अपना दल एस की भाजपा से नाराजगी
अपना दल (एस) समय-समय पर उत्तर प्रदेश सरकार से नाराजगी जाहिर करता रहा है। पार्टी का आरोप है कि उन्हें सरकार में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। साथ ही, पार्टी का घटता जनाधार भी एक गंभीर समस्या है। ऐसे में आशीष पटेल के आरोप के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
भाजपा-अपना दल का गठबंधन
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुए भाजपा और अपना दल के गठबंधन को अब तक निर्विवाद रूप से चला आ रहा है। बीच-बीच में कुछ छोटे-मोटे मनमुटाव हुए, लेकिन उन्हें दबाव वाली राजनीति के रूप में देखा गया। अब ऐसा नहीं है, इस बार समस्या गंभीर दिख रही है।
लोकसभा में अखिलेश का ऑफर
बीते दिनों लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को भाजपा के आला नेताओं के सामने ही अपने खेमे में बुलाने का इशारा किया। इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ।
पिछड़ी जातियों की राजनीति
अनुप्रिया और अखिलेश दोनों ही पिछड़ी जातियों के नेता माने जाते हैं। अखिलेश यादव की यादवों के साथ-साथ कुछ पिछड़ी जातियों और मुस्लिम समुदाय पर मजबूत पकड़ है। वहीं, अनुप्रिया पटेलों की नेता कही जाती हैं। उत्तर प्रदेश में ओबीसी समुदाय में यादवों के बाद सबसे बड़ी आबादी पटेल जातियों की है। यही वजह है कि भाजपा अनुप्रिया पटेल को अधिक तवज्जो देती है।
अखिलेश का गठबंधन का इरादा
पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से पटेल समुदाय का टूटना उनकी हार के प्रमुख कारणों में से एक था। यही वजह है कि अखिलेश यादव चाहते हैं कि अपना दल और समाजवादी पार्टी का प्रदेश में गठबंधन हो जाए। जिसके लिए 2022 और 2024 में प्रयास भी किए गए थे, लेकिन अनुप्रिया पटेल की वजह से गठबंधन नहीं हो पाया।
*जातिगत जनगणना की बात चल रही थी। @AnupriyaSPatel सदन में बोल रही थी। लेकिन जब उन्होंने समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए @yadavakhilesh को घेरा और कहा की आपकी 4 बार सरकार रही लेकिन आजतक जातिगत जनगणना नहीं करा पाए। जिसके बाद अखिलेश यादव अनुप्रिया पटेल को अपने खेमे में बुलाने लगे। pic.twitter.com/nMfXL2kEho
— Prince Singh- RK (@princesinghrk) December 14, 2024
Bigg Boss 18: वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा, करणवीर और चुम का प्राइवेट पल कैद
जब प्रकृति ने बरपाया कहर, पलभर में सबकुछ तबाह, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
माई-बहिन मान योजना पर कांग्रेस का तंज, महिलाओं को 2500 से ज्यादा भी दे सकते हैं
एक ही कमजोरी ले ना डूबेगा विराट कोहली का टेस्ट करियर?
इजरायल ने सीरिया पर गिराया भूकंप बम
IND vs AUS: मिशेल मार्श का शानदार कैच, शुभमन गिल पवेलियन लौटे
बाप रे बाप! मस्जिद में ऐसा कांड, पुलिस वालों ने पकड़ लिया माथा!
अरे ये क्या बोल बैठे सैल अली खान , सिर्फ 3 घंटे की नींद से देश चलाते हैं मोदी!
विवियन डिसेना के 2.0 का जलवा, पत्नी की बात मानते ही घरवालों में मची खलबली
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी राहत