मोहम्मद सिराज की चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन सिराज ने एक बार फिर मैदान में वापसी कर ली है और गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज जिस समय बाहर गए थे, उस दौरान उन्होंने 10.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च किए थे और 4 मेडन ओवर डाले थे, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। वहीं, खबर लिखे जाने तक मोहम्मद सिराज ने 20 ओवर में 80 रन खर्च कर डाले हैं, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। पहले 10 ओवर में जहां उन्होंने सिर्फ 28 रन खर्च किए थे, वहीं दूसरे 10 ओवर में उन्होंने 52 रन खर्च किए हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही मुश्किल में है टीम इंडिया
पहला दिन का खेल बारिश की वजह से कुछ ओवर बाद ही रद्द कर दिया गया था, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले सेशन में भारी पड़े और उन्होंने दोनों ही ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन की राह दिखा दी। इसी बीच, नीतीश रेड्डी ने भी मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। स्टीव स्मिथ ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की और 190 गेंदों में 101 रनों की पारी खेल जसप्रीत बुमराह के शिकार बने, तो वहीं ट्रेविस हेड ने सिर्फ 160 गेंदों में 152 रन बना डाले। ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह जब तक आउट करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 रनों के आंकड़े को पार कर चुकी थी। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 366 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी थी और क्रीज पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस जमे हुए थे। जहां पैट कमिंस 16 तो एलेक्स कैरी 23 रन बना चुके हैं।
Mohammed Siraj has walked off the field, possibly due to an issue with his left knee or hamstring.
— হৃদয় হরণ 💫✨ (@thundarrstorm) December 15, 2024
Hope it’s nothing serious. pic.twitter.com/FfFtuEHdxd
नहीं रहे तबले के जादूगर जाकिर हुसैन, सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस
संभल में 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला
आगरा के ढाबे पर खाना खाते समय शख्स की अचानक मौत
जानबूझकर रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया गया , CM आतिशी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
SMAT 2024 फाइनल: मुंबई से हारे फिर भी जीत गए रजत पाटीदार
तबला से भगवान शिव का डमरू और शंखनाद! ज़ाकिर हुसैन का ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह उस्ताद वाह!
मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड की लंका लगाने वाले खिलाड़ी करेंगे टीम का साथ
WPL 2025 Auction: 4 खिलाड़ी बनीं करोड़पति, बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा मिला दाम
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: शपथ लेने वाले मंत्रियों की पूरी लिस्ट
मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक का 150 मीटर गहरी खाई में गिरकर निधन