संसद में राहुल गांधी का तपस्या पर भाषण
देश के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में एक जोरदार भाषण दिया। इसमें उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हालांकि, इस भाषण में कुछ ऐसी बातें कह दीं, जिससे वह संसद में ट्रोल हो गए।
तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना
राहुल गांधी ने अपने भाषण में तपस्या का जिक्र करते हुए कहा, धनुष में तपस्या है, मनरेगा के काम में तपस्या है। तपस्या का मतलब है, शरीर में गर्मी पैदा करना है। संसद में राहुल की इस बात पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर मजे लिए और ठहाके लगाए।
ओवैसी का बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा उठाना
इसी दौरान, असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और भारत सरकार इस पर चुप है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ओवैसी की इस बात का करारा जवाब दिया और कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध मजबूत हैं और भारत सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह होमवर्क नहीं करके आते हैं। उन्होंने राहुल गांधी की तपस्या की परिभाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तपस्या से गर्मी आती है, ये दूसरा ज्ञान प्राप्त हुआ।
द्रोणाचार्य और एकलव्य पर भी ट्रोल
राहुल गांधी जब द्रोणाचार्य और एकलव्य की चर्चा कर रहे थे, तब भी ट्रोल हो गए। उन्होंने कहा, जिस तरह से द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया था, आप पूरे देश का अंगूठा काटने में व्यस्त हैं। हालांकि, सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी को बीच में रोकते हुए कहा कि द्रोणाचार्य ने अंगूठा नहीं काटा था, बल्कि एकलव्य ने खुद काटकर दिया था।
रविशंकर ने समझाया तपस्या का मतलब
रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि तपस्या वो चीज है, जिससे महान ऋषियों ने समर्पण किया। शाश्वत रूप से क्योंकि वे अनंत के साथ मिल गए। तपस्या ये होती है। उन्होंने राहुल गांधी को गांधीजी को पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि तपस्या को अगर जानना हो तो एक बार गांधीजी को पढ़ लीजिए।
तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना... 😳
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) December 14, 2024
अच्छा है एकलव्य यह सब देखने-सुनने से पहले चले गए। pic.twitter.com/4Qt9DpsR6I
तेजस्वी की माई बहन मान योजना पर चिराग का तंजः 90 के दशक के MY समीकरण को याद दिलाया
भयावह द्वंद्व: सांप और मगरमच्छ की खूनी लड़ाई
मेरा पोता मरा है या फिर जिंदा है? अतुल सुभाष के पिता का PM मोदी, नीतीश से गुहार
जी करता है बस देखता रहूं , बुमराह की रॉकेट की तरह दनदनाती हुई आई गेंद, उस्मान ख्वाजा का काम तमाम, VIDEO
विदेशी पत्नी के तीखे सवालों से बिगड़ सकता है विवियन का खेल
आधार कार्ड अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, अंतिम मौका हाथ से न जाने दें
कोई तो बचा लो... , लड़की चिल्लाती रही, वीडियो बनाते रहे लोग
IND vs AUS: तेरा खून कब खौलेगा... , ट्रैविस हेड के शतक पर फैंस ने रोहित शर्मा को यूं उड़ाया, देखें टॉप-10 मीम्स
बेवकूफी भरी गेंदबाजी... , पूर्व दिग्गज ने मोहम्मद सिराज पर उठाए सवाल, ट्रेविस हेड के खिलाफ प्लान पर सुनाई खरी-खोटी
गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया : मणिशंकर अय्यर का सनसनीखेज खुलासा