नागपुर: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के तहत आज नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है. आज महायुति के कई नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. कई नामों का खुलासा भी हो चुका है. इस बीच, कई नेताओं ने जानकारी दी है कि आज शाम 4 बजे वह महाराष्ट्र के मंत्री बनने जा रहे हैं. गिरीश महाजन भी नागपुर पहुंच चुके हैं.
गिरीश महाजन ने बताया कि जब वह नागपुर आ रहे थे, तभी चंद्रशेखर बावनकुले का फोन आया. उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर बावनकुले ने खुद उनको जानकारी दी कि महायुति की नए मंत्रियों की लिस्ट में उनका नाम तय है. उन्होंने कहा कि वे आज शाम 4 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे.
भाजपा विधायक गिरीश महाजन ने कहा, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे शाम 4 बजे (महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में) शपथ लेनी है. मैं तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लूंगा. मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि वह तीसरी बार मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. वे 7 बार विधायक बन चुके हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी का धन्यवाद दिया है. युवाओं को लेकर महाजन ने कहा कि युवाओं को भी आगे आना चाहिए. भाजपा, शिंदे गुट और ईडी ने युवाओं के लिए नए लोगों के साथ पुराने लोगों का कॉम्बीनेशन रखा है.
इस बीच, भाजपा नेता माधुरी मिसाल भी कैबिनेट विस्तार के लिए नागपुर पहुंची हैं. राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले, उन्होंने कहा, मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम भी सूची में है (नवगठित महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की सूची में). शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे होगा. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरा करूंगी.
उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार सभी महिलाओं को प्रमोट कर रही है, इस बात की पुष्टि खुद माधुरी मिसाल ने की है. इस बार तीन महिलाओं का नाम लिस्ट में है.
*#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Ahead of state cabinet expansion, BJP MLA Girish Mahajan says, State BJP Chief Chandrashekhar Bawankule called me and told me that I have to take oath (as Maharashtra Minister) at 4 pm. I will take oath as the minister for the third time...I express… pic.twitter.com/Qa4FmQupuV
— ANI (@ANI) December 15, 2024
प्रधानमंत्री के स्क्रिप्ट राइटर उनका नुकसान कर रहे - RJD सांसद मनोज कुमार झा का बड़ा बयान
संभल: 46 साल बाद खुले हनुमान मंदिर में हुई आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा
एमपी सरकार का आदेश: बच्चों को सांता बनाने से पहले स्कूलों को लेनी होगी अनुमति
रजत दलाल की आंखों में क्यों आए आंसू? बिग बॉस 18 में मिला रियलिटी चेक
यूपी मार्च तक बनेगा 32 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था
लाइव कॉन्सर्ट में गायिका पर नेकलेस फेंका, फिर भी बेधड़क रही!
बुमराह है साइंस मैन : हरभजन सिंह ने Bumrah की घातक गेंदबाजी पर सईद अजमल का उड़ाया मजाक
इतिहास के पन्नों में अमर हो गए ट्रेविस हेड, भारत के खिलाफ डॉन ब्रैडमैन वाला कारनामा दोहराया
बीसीसीआई का फैसला: ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच तीन खिलाड़ी भारत वापस भेजे गए
घोड़ागाड़ी दौड़ाने की रेस पड़ी भारी, युवक हुए घायल