भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। लेकिन पहले दिन बारिश ने दोनों टीमों और दर्शकों के साथ मजाक किया। बारिश की वजह से एक भी सेशन पूरा नहीं हो सका और पूरे दिन में सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया। लगातार होती बारिश के कारण बचे हुए मैच को रद्द कर दिया गया। जिससे दर्शकों को बड़ा नुकसान होने जा रहा था। पहले तो वो मैच का मजा नहीं उठा पाए और अब उनके टिकट के पैसे भी डूबने वाले थे। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा नहीं होने दिया।
दर्शकों को मिलेगा पूरा पैसा वापस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैच के रद्द होते ही ऐलान कर दिया कि मैच देखने आए सभी दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 15 ओवर से भी कम का खेल हो पाया। इसलिए बोर्ड ने फैंस के हित में ये बड़ा कदम उठाया और उनके पैसे वापस करने की बात कही है।
मैच के ओवर पूरे करने के लिए अंपायरों का ऐलान
मैच के ओवर पूरे करने के लिए अंपायरों ने अगले चार दिन तक हर रोज 98 ओवर खेल कराने की घोषणा की है। इसलिए अब मैच अपने तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। पहले टाइम भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे से रखा गया था। लेकिन अब यह सुबह 5:20 बजे से शुरू किया जाएगा।
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने मैच के पांचों दिन यानि 18 दिसंबर तक बारिश का अनुमान जताया है। उसके अनुसार, ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन यानि रविवार 15 दिसंबर को 50% तक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें दिन 70-70% तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। यानि कल खेल की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन उसके अगले 3 दिन भी मैच में बारिश खलल डाल सकती है। साथ ही इन पांचों दिन बिजली-तूफान के साथ आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं। बता दें पहले दिन के लिए 80 प्रतिशत का अनुमान जताया गया था, जो सच साबित हुआ।
Remember however bad your day or job is, at least you’re not standing in the middle of a cricket pitch in Brisbane in a storm bad #AUSvsIND #Cricketaustralia #rain #careerchoices pic.twitter.com/VWehhWOOe9
— Aussie Sarge (@aussie_sarge) December 14, 2024
प्रधानमंत्री को कौन पढ़ा रहा ? लोकसभा में वक्फ बोर्ड बिल पर तीखे सवाल उठाए ओवैसी
आधार का मुफ्त अपडेट!
अल्लू अर्जुन जेल से रिहा, पत्नी स्नेहा ने लगाया गले
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन रात भर जेल बिताने के बाद रिहा, घर ले जाने आए पिता और ससुर
अल्लू अर्जुन जेल से रिहा, लेकिन अंतरिम जमानत के बाद भी रात बिताई जेल में
झुकेगा नहीं साल... रिंकू सिंह का मजेदार वीडियो हुआ वायरल!
मेरठ वायरल वीडियो: लड़की से छेड़छाड़ और पिटाई करने वाले आशिक को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर
बिहार में जबरन शादी कांड: स्कूल जाते समय शिक्षक का अपहरण, बंदूक की नोक पर शादी
बिहार की बेटी शांभवी चौधरी ने प्रियंका गांधी की उड़ाईं धज्जियां, वायरल हुआ भाषण
अल्लू अर्जुन की रिहाई पर भावुक हुईं पत्नी स्नेहा, वायरल हुआ वीडियो