तेलंगाना पुलिस द्वारा अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिहा करने का आदेश पारित करने वाले हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। अभिनेता के वकील अशोक रेड्डी ने इस पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद पुलिस अल्लू अर्जुन को रिहा क्यों नहीं कर रही है, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद पुलिस के इस बर्ताव से अदालत की अवमानना का मामला भी बनता है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की प्रति जेल अधिकारियों को समय रहते मुहैया करा दी गई है और वे आदेश का पालन करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन इसके बावजूद आदेश का अनुपालन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जानी चाहिए।
अल्लू अर्जुन की रिहाई के समय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि संभवत: शनिवार सुबह 7-8 बजे तक उन्हें रिहा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जेल के संबंधित पदाधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति समय रहते मुहैया करा दी गई है और उन्हें आदेश का पालन करना चाहिए।
इस बीच, रिहाई में देरी पर जवाब देते हुए अतिरिक्त डीसीपी श्रीनिवास राव ने कहा कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश की प्रति नहीं देखी है, लेकिन रिहाई शनिवार को होगी यह स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि रिहाई में देरी क्यों हो रही है, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। इसका जवाब जेल अधीक्षक ही दे सकते हैं।
#WATCH | Hyderabad: On #AlluArjun s arrest by Hyderabad Police, his lawyer Ashok Reddy says, Order copy of the high court clearly directing the Superintendent of jail to release Allu Arjun forthwith and Superintendent has directed to ensure to release but despite the… pic.twitter.com/FfiCNY6ybC
— ANI (@ANI) December 13, 2024
बिहार: बेगूसराय में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, पैर बांधकर लड़की वालों ने कराई शादी
झुकेगा नहीं साल... रिंकू सिंह का मजेदार वीडियो हुआ वायरल!
सलमान ने उठाए ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सवाल, मां का मैसेज कराया सुना
संभल में मिला शिवलिंग: पूजा करते तो हिंदुओं को मार डालते ...
दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस
जेल हो गई थी जमानत, मगर फिर भी एक रात बिताई अल्लू अर्जुन ने जेल में
सुबह-सुबह जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, पिता-ससुर रिसीव करने पहुंचे
ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया के बदलाव ने 2 खिलाड़ियों का तोड़ा दिल
WPL 2025 नीलामी: 120 खिलाड़ी मैदान में, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं
WTC पॉइंट्स टेबल: क्या गाबा टेस्ट में बारिश भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान बनेगी?