लोकसभा में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के बयानों पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हो गई। मोइत्रा ने न्यायमूर्ति बीएच लोया की समय से पहले मौत पर सवाल उठाए।
मोइत्रा ने सदन में संविधान के 75 वर्ष पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार संविधान को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि सिंह ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान न्यायमूर्ति एचआर खन्ना से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख किया था।
मोइत्रा ने कहा, मैं सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि न्यायमूर्ति खन्ना 1976 के बाद भी 32 साल तक जीवित रहे। उन्होंने कहा, लेकिन न्यायमूर्ति लोया तो अपने समय से बहुत पहले इस दुनिया से विदा हो गए।
टीएमसी सांसद के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया, लेकिन अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अनुमति नहीं दी। बाद में अध्यक्ष ओम बिरला की अनुमति से दुबे ने कहा कि मोइत्रा ने न्यायमूर्ति लोया की मौत का जिक्र किया है, जबकि उनकी असामयिक मौत की पुष्टि अन्य न्यायाधीशों ने की थी।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, सदस्य ने न्यायमूर्ति लोया के बारे में जो कहा वह बहुत गंभीर विषय है। यह एक सुलझा हुआ मामला है। इसमें हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हंगामे के बीच मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, लोग रिपोर्ट कर रहे हैं कि संसदीय कार्य मंत्री ने मुझे चेतावनी दी है। मुझे धमकाने के लिए उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
दो बार स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने व्यवस्था के प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि मंत्री रीजीजू ने महिला सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है, जिस पर अध्यक्ष को निर्णय लेना चाहिए। अध्यक्ष बिरला ने जांच का आश्वासन दिया।
VIDEO | Parliament Winter Session: What I ve said... It was an absolute test of how the BJP government and the ruling party have destroyed the Constitution by a thousand cuts, and I explained in great detail using every test of electoral accountability which the political… pic.twitter.com/RlHgJtz3n7
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2024
वन नेशन वन इलेक्शन पर आगे बढ़ेगी सरकार
जेल से रिहा अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, पुष्पा 2 एक्टर ने कही ये बड़ी बात
जो हादसा हुआ, वो बहुत दुखद... जेल से बाहर आने के बाद क्या बोले अल्लू अर्जुन?
उधर अल्लू अर्जुन जेल गए, इधर पुष्पा 2 की कमाई ने 4 रिकॉर्ड्स बना दिए
IND vs AUS Playing 11: गौतम गंभीर का चहेता बाहर, अश्विन की भी छुट्टी
संभल में मिला शिवलिंग: पूजा करते तो हिंदुओं को मार डालते ...
वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना: संसद में ओवैसी के मजहबी पाबंदियों पर सवाल
अमेरिका में रहस्यमयी ड्रोन की छाया, ट्रंप बोले - मार गिराओ, बाइडेन के मंत्री ने कही यह बात
अल्लू अर्जुन जेल से रिहा, लेकिन अंतरिम जमानत के बाद भी रात बिताई जेल में
झुकेगा नहीं साल... रिंकू सिंह का मजेदार वीडियो हुआ वायरल!