9 year ago
कुछ ही सप्ताह में मुंबई की एक एक्टिविस्ट कल्पना चौधरी एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एक मेट्रोमोनिअल कम नेटवर्किंग एप लांच करने जा रही हैं ताकि ये लोग अपने लिए जीवनसाथी ढूँढ सके । एक सर्वाइवर पति का कहना है कि हादसे के बाद भी महिलाओं के प्रेम सम्बन्ध होते हैं पर घर वालों की रजामंदी का मुद्दा उस रिश्ते में आड़े आ जाता है। कल्पना ने इस एप के जरिये इन महिलाओं की अपने योग्य साथी की तलाश को आसान बनाने के लिए ये कदम उठाया है ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए





























