400 साल बाद मंदिर में दलितों का आगमन
9 year ago

गढ़वाल के जौनसर बावर क्षे, में स्थित परशुराम मंदिर में चार सौ साल बाद अब महिलाएं और दलित भी पूजा अर्चना कर सकेंगे। इस मंदिर में परम्परा के नाम पर इनके प्रवेश पर रोक थी। मंदिर कमेटी के प्रमुख जवाहर सिंह चैहान ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि यह समय की मांग थी। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि अब यहां सभी को प्रवेश मिल सकेगा। क्षेत्र में साक्षरता बढ़ रही है। इसके साथ ही मंदिर प्रबंधन ने फैसला किया है कि यहां अब पशु बलि भी नहीं दी जाएगी।

पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए