9 year ago
देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कह हाल ही में विवादों में घिरे बाॅलीवुड के कलाकार आमिर खान पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वामी का दावा है कि आमिर ने अपनी फिल्म पीके को प्रमोट करने के लिए आईएसआई का साथ लिया। स्वामी के इस बयान के बाद आमिर को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमा सकती है।आमिर पर मामला तब से गर्म है जब से उन्होंने एक कार्यक्रम पर कहा था कि उनकी पत्नी किरन राव ने भारत छोड़ने को कहा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए





























