9 year ago
दुनिया की नं-1, सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिडनी इंटरनेशनल का वोमेन डबल्स सेमीफाइनल्स जीतकर प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश करने के साथ ही महिला डबल्स का लगातार 29वां मैच जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है । उन्होंने इस मैच में प्रतिद्वंदी रोलूका-यारोस्लावा की जोड़ी को 4-6,6-3,10-8 से हराया । इससे पहले 1994 में प्यूटारिरिका की जिजि फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा ने लगातार 28 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए