वीडियो देखने के लिए नीचे पड़ें -
एक शांतिपूर्ण राज्य को आरक्षण की आग में धकेलने वाले हार्दिक पटेल की सच्चाइयाँ दिन प्रतिदिन सामने आती जा रही हैं | पहले सोशल साइट्स पे वाइरल हुई अपनी बंदूकों और आवारागर्दी वाली तस्वीरों के बाद ,अब एक सेक्स वीडियो सामने आया है, जिसमें हूबहू हार्दिक पटेल जैसा एक शख्स किसी विदेशी लड़की के साथ आपत्ति जनक क्रियाओं में लिप्त दिख रहा है | साथ में दो लड़के और भी हैं जो गुजराती भाषा में बात करते नज़र आ रहे हैं | वीडियो में कौन है इसकी पुष्टि नहीं हुई है मगर कुछ दिन पहले वाइरल हुए हार्दिक पटेल के रईसमिज़ाज़ फोटोज को देखते हुए , उनका वीडियो में होना आश्चर्य की बात नहीं है |
कहने के लिए ये उनकी निजी ज़िंदगी हो सकती है, मगर सार्वजनिक मंचों पर सरकार को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले हार्दिक पटेल स्वयं अपने चरित्र में कितने निन्म स्तर के हैं , इस वीडियो को देखने से साफ़ पता चलता है | देश के सामने पाटीदारों के नायक बनने वाले हार्दिक , बंद कमरों में सच्चे खलनायक हैं | ये वही हार्दिक पटेल है जो कि अपनी तुलना राष्ट्रनायक वल्लभ भाई पटेल से करते हैं, यहां सोचने वाली बात ये है कि सम्पूर्ण पटेल और पाटीदार बिरादरी जिस लड़के को अपना नेता मान रही है , वह नेता बनने लायक भी है या नहीं ? हालांकि वीडियो का सच क्या है ये तो अभी स्पष्ट नहीं है मगर इस वीडियो पर हार्दिक पटेल की ओर से भी कोई सफाई नहीं आयी है | इससे संदेह और भी गहरा जाता है |
आम जनता को ऐसे मूर्ख बनाना यूं नया तो नहीं है, मगर देश जिस युवा राजनीति के लिए पलकें बिछाये बैठा है क्या उस युवा राजनीति का प्रतिनिधित्व हार्दिक पटेल जैसे लोग करेंगे ? बात सोचने की है कि आम जनता आरक्षण जैसे लोकलुभावन लॉलीपॉप के लालच में ऐसे कुसांस्कृतिक और बिडगे हुए रईसजादों के बहकावे में आकर अराजक क्यों हो जाती है , और क्यों अपने ही शहर में तोड़-फोड़ व आग लगाना शुरू कर देती है ? रैली के बाद हुए हिंसा की वीभत्स तस्वीरों से गुजरात ही नहीं पूरा देश दुःख में डूब गया था | यदि ऐसे लोग जनता का समर्थन पाते रहे तो वह दिन दूर नहीं कि युवा राजनीति सिर्फ गुंडों, भोग-विलासियों और व्यभिचारियों का मंच बन कर रह जायेगी | वीडियो वाला शख्स साफ़ तौर पर एक बिगड़े रईसजादों जैसी रंगरेलियां मनाता हुआ दिख रहा है | इस समय सारा देश बस इसी सवाल में उलझा है कि जिन पटेलों की मेहनत और कर्मनिष्ठा के लोग मुरीद हुआ करते थे, क्या उन पटेलों का सम्मान एक बिगड़ैल लड़के ने अपना बंधक बना लिया है ?
हार्दिक पटेल गुजरात के लिए नेता नहीं अभिशाप बन कर आये हैं | विकास शान्ति और समृद्धि के विषय पर अन्य प्रदेशों के लिए आदर्श बनता जा रहा गुजरात सिर्फ एक स्वार्थी व्यक्ति के कारण बंदूकों और कर्फ्यू के हवाले है | लोग भय और अनहोनी की आशंका से घरों में बंद हैं, राज्य की हज़ारों करोड़ों की संम्पत्ति का नुकसान हो चुका है | पटेलों के लिए OBC आरक्षण की मांग कितनी सही है, कितनी गलत ? यह तो लोकतंत्र द्वारा तय किया जायेगा , मगर उस मांग का तरीका और आंदोलन के मुखिया का चरित्र कैसा है , यह पूरा देश जान चुका है |
जन समर्थन एक असीमित शक्ति की तरह होता है , ये किसी भी सत्ता को , किसी भी तंत्र की नींवें हिला सकता है | मगर वही जनसमर्थन यदि हार्दिक पटेल जैसे बिगड़ैल और अराजक व्यक्ति के हाथ लग जाए , तब ये न सिर्फ खतरनाक होगा बल्कि विनाशकारी भी होगा, जो कि हुआ भी | इतना ही नहीं हार्दिक पटेल ने कल कहा है कि अब ये आरक्षण-आंदोलन , उत्तर प्रदेश में भूमिहारों और हरियाणा में जाटों के साथ बढ़ाया जाएगा | बिहार से नितीश कुमार व लालू प्रसाद के बाद आम आदमी पार्टी का समर्थन भी हार्दिक को मिलने से स्पष्ट हो गया कि यह संभव नहीं कि हार्दिक पटेल अकेला ही इस विनाश का कर्ता धर्ता है , परदे के पीछे जरूर कोई और बाह्य शक्तियां भी सक्रिय होंगी | आखिर कोई भी हो मगर इस समय हानि सिर्फ आम जनता और देश को हो रही है | ऐसे लोगों को नेता बनाकर शक्ति प्रदान करने वाली जनता को सोचना चाहिए कि ये कभी उनके हित के लिए नहीं अपने स्वार्थ के लिए आंदोलन रचते हैं | इनके फैलाये हुए भ्रम से जनता को स्वयं निकलना आवश्यक है , वर्ना आज गुजरात जल रहा है कल को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी आग लगेगी |
मुंबई में मूसलाधार बारिश: अंधेरी सबवे डूबा, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
IND vs ENG: अंतिम समय में बड़ा उलटफेर, भारत ए का सितारा इंग्लैंड में ही रोका गया!
अहमदाबाद विमान हादसे में बचे रमेश का नया वीडियो: आग में लिपटे विमान से चमत्कारिक ढंग से निकले बाहर!
लखनऊ में 12वीं पास युवकों का साइबर ठगी गिरोह, 500 करोड़ की लूट!
खामेनेई को मारकर ही रुकेगा युद्ध: नेतन्याहू की सीधी धमकी
नेतन्याहू की चेतावनी: ईरान के परमाणु बम होते तो क्या होता?
विदेश में भारतीय संस्कृति का मान: निकोसिया में महिला ने छुए पीएम मोदी के पैर
ईरान का हाइफा पावर स्टेशन पर मिसाइल हमला, इजराइल में भारी तबाही
राजस्थान में प्री-मानसून की दस्तक, 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट!
पीएम मोदी का साइप्रस दौरा: तुर्की को कड़ा संदेश!