जानिए क्यों कतराते हैं लड़के शादी से
News Image

कभी एक वो भी दौर था कि जब प्यार का पहला मतलब ही शादी हुआ करता था। प्रपोजल एक्सेप्ट होने के बाद प्रेमी जोड़ों का अगला स्टेप घरवालों को मनाना ही होता था, मगर जैसे-जैसे लोग प्रयोगवादी होते जा रहे हैं, वैसे वैसे रिश्तों के लिए स्थायी भाव कमज़ोर पड़ते जा रहे हैं। अब 100 में से 80 लड़कों का एक ही स्टेटमेंट होता है " मैं तुमसे प्यार तो करता हूँ लेकिन शादी नहीं कर सकता " और हर लड़की की यही शिकायत कि बंदा कमिटमेंट से भाग रहा है। लड़के किसी भी सम्बन्ध की शुरुआत तो काफी जल्दी कर लेते है, लेकिन जब उसे नाम देने की बात होती है, तो वो कतराते है। ये समस्या लगभग हर रिलेशन में आज कल पायी जा रही है । आइये जानते हैं क्या हैं वो वजहें जिनके कारण शादी से भागते हैं लड़के :

1. अविश्वास

कुछ लड़कों को प्यार के बाद भी अपनी गर्लफ्रेंड पर यकीन नहीं होता । ये उन मामलों में ज्यादा होता है जहां प्रपोज लड़की की तरफ से हुआ हो, लड़का हमेशा यही सोचता है कि कहीं शादी के बाद ये बदल ना जाए । वह चाह कर भी प्रेम की स्वाभाविकता को समझ नहीं पाता और लड़की की तरफ से हुई पहल को शंकित स्वभाव से देखता है

2. परिवार का डर

ये सबसे बड़ी वजह बनती है , हालांकि ये सबसे बड़ा बहाना भी है मगर अधिकतर लड़के अपने परिवार के विरुद्ध जा कर फैसला लेने में संकोच करते हैं । वहीं लड़कियों के लिए इस मामले में सुविधा ये होती है कि उन्हें तो अपना घर छोड़ना ही होता है चाहे वे प्रेम विवाह से छोड़ें या अर्रेंज विवाह से । मगर लड़कों का साम्पत्तिक हित उसी घर में निहित होता है, इस कारण लड़के अक्सर पारिवारिक दवाब में आ जाते हैं

3. हाई एम्बीशन्स

कुछ लड़के जीवन में कुछ अलग सोचते हैं , जिसमें उन्हें प्यार की जरूरत तो होती है , मगर वे अपनी प्रतिबध्दता गृहस्थी की बजाय जीवन की महत्वाकांक्षाओं के प्रति समर्पित करते हैं । इसमें ये तर्क भी सही है कि यदि आप किसी रिश्ते को समय दे ही नहीं पाएंगे तो उस रिश्ते को बनाएं ही क्यों?

4. कमिटमेंट

अधिकतर लड़कों को कमिटमेंट करने से डर लगता है , वे सोचते हैं कि कमिटमेंट करने से वे बंध जाएँगे और अपनी ज़िन्दगी अपनी तरह से नहीं जी पाएँगे। और उनकी जिंदगी कमिटमेंट पूरा करने में उलझ जायेगी

5. ज़िम्मेदारी

लड़के जिम्मेदारियों से बचते हैं, ये भी गंभीर मुद्दा है कि जिम्मेदार लड़कों को लड़कियां अनकूल समझ कर रिजेक्ट करती हैं और अगम्भीर /बेफिक्र लड़कों पर जान छिड़कती हैं, जिसका परिणाम बाद में दिखता है कि वे लड़के उनके साथ कभी गंभीर हो ही नहीं पाते। ऐसे लड़के , अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गुंडों से तो लड़ लेते हैं। मगर जिंदगी के संघर्षों से लड़ने लायक जिम्मेदारी नहीं उठा पाते।

6. आज़ादी

अधिकतर लड़के आज़ाद परिंदे होते हैं, उनके लिए प्यार बस एक पड़ाव होता है उड़ान का। कहने में संकोच नहीं कि ऐसे बहुत से पड़ाव वे तय करते हैं । भले वे किसी को लेकर असंवेदनशील ना भी हों मगर वे प्यार को लेकर कभी गंभीर नहीं होते । ऐसे लड़कों की पहली पहचान ये है कि वे अपनी प्रेमिका को भी पूरी आज़ादी देते हैं । और उम्मीद ये करते हैं कि कभी एक दूसरे की आज़ादी में खलल नहीं डालेंगे। ये इस समय की सबसे लोकप्रिय प्रेम पद्धति है

7. आत्मविश्वास की कमी

कुछ लड़के निहायत ही दब्बू होते हैं, उन्हें हमेशा ये लगता है कि वे जीवन के संघर्षों के जूझ नहीं पाएंगे । जिसके साथ उन्होंने प्यार की कसमें खाई हैं उसे शादी के बाद पूरा नहीं कर पाएंगे, इसतरह के लड़के ज्यादातर पाये जाते हैं

8. ईमानदारी

अधिकतर लड़के खुद से भी ईमानदार नहीं होते , ये पुरुष की प्रकृति है कि वह अपने बनाये नियमों का पालन स्वयं नहीं कर पाता । उनको ये लगता है कि शादी के बाद वे अपने पार्टनर से भी ईमानदार नहीं रह पाएँगे। इसीलिए वह किसी के साथ लम्बे समय तक बंधने से कतराता है।

9. अनुभव

अनुभव एक ऐसी चीज़ है जो आज कल टीवी , फिल्मों और आसपास के दांपत्य उदाहरणों से भी प्राप्त होने लगा है। शादी की उम्र आते-आते लड़के ये समझने लगते हैं कि प्रेमिका से शादी के बाद क्या-क्या झंझट शुरू हो सकते हैं। इसलिए वे बचने की कोशिश करते हैं ।

10. नादानी

कुछ लड़कों के लिए प्यार एक नादानी भरा जूनून होता है, जिसे वे करने के लिए उत्साहित रहते हैं। ये सेक्स को लेकर भी होता है। जिसकी प्राप्ति हो जाने के बाद वे एकदम संवेदनहीन हो जाते हैं। अधिकतर लड़के प्रेम को बस शारीरिक जरूरत की पूर्ति समझ कर अपनाते हैं और फिर छोड़ देते हैं। वे इसकी गंभीरता को स्वीकार नहीं करते। इसके लिए हाई सोसाइटी कल्चर भी काफी हद तक जिम्मेदार है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चेन्नई में दूसरे टी20 से पहले फैंस के लिए खुशखबरी, टिकट खरीदने वालों को तोहफा, जानें मामला

Story 1

जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!

Story 1

करणवीर-चुम का पहला लाइव, दिग्विजय के लुक ने खींचा ध्यान

Story 1

अमेरिका में भारत का दबदबा! ट्रंप के शपथ लेते ही सबसे पहले जयशंकर से मिले नए US विदेश मंत्री

Story 1

ऑटोग्राफ लिया और इग्नोर करके भाग निकला मुक्का उठाए ताकते रह गए रोहित शर्मा

Story 1

सैफ पर हमले का सनसनीखेज खुलासा: बाथरूम में बंद होने के बाद कैसे भागा हमलावर?

Story 1

सैफ अली खान से मिले ऑटोवाले ने बचाई थी उनकी जान

Story 1

रश्मिका के बाद सामने आया अक्षय खन्ना का लुक, छावा में दिखेगा मुगल शहंशाह का खौफ

Story 1

मोहम्मद सिराज की नई मंजिलः रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के साथ धमाल मचाएंगे

Story 1

बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक रहेगा आपका सिम एक्टिव